इरोम शर्मिला आज आएंगी दिल्ली, कोर्ट में पेशी

इरोम शर्मिला आज आएंगी दिल्ली, कोर्ट में पेशी

इरोम शर्मिला आज आएंगी दिल्ली, कोर्ट में पेशीइंफाल : विशेष सशस्त्र बल कानून (आफ्सपा) को वापस लेने की मांग को लेकर करीब 12 साल से अनशन कर रहीं सामाजिक कार्यकर्ता इरोम शर्मिला को रविवार को एक अदालती मामले में पेशी पर दिल्ली बुलाया गया है।

इंफाल केंद्रीय कारागार के अधीक्षक आईके मुइवाह ने कहा कि शर्मिला कल दिल्ली के लिए वायुमार्ग से भेजा जाएगा क्योंकि उन्हें सशस्त्र बल विशेष अधिकार कानून हटाने की मांग को लेकर पूर्व में दिल्ली में अनशन करने के मामले में एक अदालत में पेश होना है।

उन्हें दिल्ली में जंतर-मंतर पर अनशन करने के लिए भादंसं की धारा 309 (आत्महत्या की कोशिश) के मामले में अदालत में पेश होना है।

शर्मिला ने इंफाल हवाई अड्डे के नजदीक असम राइफल्स की गोलीबारी में 10 नागरिकों के मारे जाने के बाद वर्ष 2000 में आमरण अनशन शुरू किया था।

वह फिलहाल जेल में हैं और उन्हें यहां के जेएनआईएमएस अस्पताल में नाक के जरिए तरल भोजन दिया जाता है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 2, 2013, 21:38

comments powered by Disqus