इलाहाबाद पहुंचकर अखिलेश यादव ने घायलों का लिया हालचाल

इलाहाबाद पहुंचकर अखिलेश यादव ने घायलों का लिया हालचाल

इलाहाबाद पहुंचकर अखिलेश यादव ने घायलों का लिया हालचाल ज़ी न्यूज ब्यूरो

इलाहाबाद: इलाहाबाद रेलवे प्लेटफॉर्म हादसे के दो दिन बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज इलाहाबाद पहुंचे। उन्होंने घायलों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। इलाहाबाद पहुंचकर उन्होंने घायलों को दी जा रही राहत कार्यों के बारे में भी जानकारी ली।

इस बीच इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना को लेकर उत्तर प्रदेश और केंद्र की सरकार के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इस मामले में नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए कुंभ मेला के प्रभारी पद से आजम खान ने कल इस्तीफा दे दिया। इस घटना में मरने वालों की संख्या 36 हो गई है।

इस बीच, घटना को लेकर राज्य और केंद्र के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर चला। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि यह घटना किसकी चूक से हुई । रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने भगदड़ के लिए स्थानीय प्रशासन के सुस्त प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया ।

अखिलेश यादव ने कुंभ के दौरान इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में घायल लोगों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता एक लाख से बढ़ा कर दो लाख रूपये कर दिये जाने की घोषणा की ।

First Published: Tuesday, February 12, 2013, 09:34

comments powered by Disqus