Last Updated: Saturday, March 9, 2013, 22:46
इलाहाबाद : छात्रों को मुफ्त लैपटॉप दिए जाने की उत्तर प्रदेश सरकार की योजना के तहत इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिसर में फार्म बांटे जाने के दौरान छात्रों के दो गुटों ने एक दूसरे पर देशी बम फेंके और पथराव किया।
पुलिस ने बताया कि छात्रों की पुलिसकर्मियों और रैपिड एक्शन फोर्स कर्मियों के साथ झड़प हुई। मौके पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने भीड़ को शांत करने के लिए लाठीचार्ज किया।
उन्होंने बताया कि घटना में करीब 20 युवक और छह सुरक्षाकर्मी को चोट लगी है।
यह संकट दोपहर के वक्त शुरू हुआ जब छात्र फार्म पाने के लिए काउंटर पर उमड़ पड़े। इनमें से ज्यादातर प्रथम वर्ष के छात्र थे। दरअसल, सपा सरकार ने यह घोषणा की थी कि इंटरमीडियट की परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों छात्रों को मुफ्त लैपटॉप दिया जाएगा।
परिसर में दो छात्रावासों के छात्रों के बीच वस्तुत: किसी छोटी सी बात पर झगड़ा हो गया। विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने उन्हें शांत करने की कोशिश की।
इसके बाद, कुछ छात्र पथराव करने लगे और दोनों गुटों की ओर से देशी बम फेंके गए।
विश्वविद्यालय परिसर में सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया गया है। बहरहाल, इस सिलसिले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 9, 2013, 22:46