इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 20 की मौत, कई घायल

इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 20 की मौत, कई घायल

इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 20 की मौत, कई घायलइलाहाबाद : इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर आज शाम मची भगदड़ में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। भगदड़ के समय स्टेशन पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे जो महाकुंभ से पवित्र स्नान करके लौट रहे थे।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और शीर्ष स्तर के सूत्रों ने बताया कि भगदड़ में 20 लोगों की मौत हो गई। यह भगदड़ शाम करीब सात बजे मची। उस वक्त प्लेटफार्म नंबर पांच और छह पर बड़ी संख्या में लोग जमा थे।

चश्मदीदों के अनुसार भगदड़ उस समय मच गयी जब प्लेटफार्म नंबर 6 की ओर जाने वाले ओवरब्रिज की रैलिंग टूट गयीं। घटना के तीन घंटे बाद प्लेटफार्म पर 10 लोगों के शव देखे गये थे।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्टेशन पर एक ट्रेन के आने की घोषणा होते ही अचानक से यात्री प्लेटफार्म की ओर उमड़ने लगे। अधिकारियों ने प्लेटफार्म 6 को सील कर दिया है।

कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुलिस की ओर से लाठी चार्ज की गई, हालांकि मंडल रेलवे प्रबंधक हरिंदर राव ने इससे इनकार किया है।

शुरुआती खबरों में कहा गया कि एक फुटब्रिज की रैलिंग के टूटने के बाद भगदड़ मची, लेकिन रेल मंत्री पवन कुमार बंसल का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है।

बंसल ने कहा कि प्लेटफार्मों पर बहुत अधिक भीड़ होने से भगदड़ मची। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्टेशन के उस स्थान पर करीब चार हजार लोग मौजूद थे जहां भगदड़ मची।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने हादसे में लोगों के मारे जाने पर दुख प्रकट किया और रेलवे मंत्रालय को निर्देश दिया कि हर संभव मदद करे। उत्तर प्रदेश सरकार ने घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच लाख और घायलों के लिए एक-एक लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है।

इससे पूर्व शाम को मेला क्षेत्र के सेक्टर 12 में भगदड़ मचने से दो लोगों की मृत्यु हो गई, लेकिन इलाहाबाद के आयुक्त देवेश चतुर्वेदी और आईजी आलोक शर्मा ने एक साझा बयान में कहा कि ये मौतें भगदड़ के कारण नहीं हुई हैं।

बयान में कहा गया, ‘‘कुंभ में भगदड़ के कारण कोई मौत नहीं हुई है। ऐसा हो सकता है कि किसी की मौत बीमारी या चोट लगने के कारण हुई हो।’’ उधर, सेक्टर मजिस्ट्रेट अभय राज ने बताया कि सेक्टर 12 में भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई और इस दौरान दो लोगों की कुचले जाने से मौत हो गई। इनमें एक महिला वाराणसी की है, जबकि एक अधेड़ पुरूष पश्चिम बंगाल से कुंभ स्नान के लिए यहां आए थे।

अभय राज ने बताया कि भगदड़ में कुछ लोगों को मामूली चोटें भी आई हैं। उन्होंने बताया कि शाम को मौनी अमावस्या के स्नान के बाद घाटों से लौट रही भारी भीड़ में अचानक भगदड़ मच गई। (एजेंसी)

इलाहाबाद रेलवे हेल्पलाइन नंबर: 0532-2408149, 0532-2408128
कानपुर रेलवे हेल्पलाइन नंबरः 0512-2323015, 0512-2323018
नई दिल्ली रेलवे हेल्पलाइन नंबरः 011-23342954, 011- 23341074


First Published: Sunday, February 10, 2013, 19:59

comments powered by Disqus