इशरत केस : अमित शाह से पूछताछ कर सकती है CBI

इशरत केस : अमित शाह से पूछताछ कर सकती है CBI

इशरत केस : अमित शाह से पूछताछ कर सकती है CBIनई दिल्ली : इशरत जहां की कथित फर्जी मुठभेड़ के मामले में सीबीआई गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी सहयोगी अमित शाह से पूछताछ कर सकती है। जेल में बंद आईपीएस अधिकारी डी जी वंजारा के उन दावों के बाद सीबीआई शाह से पूछताछ पर विचार कर रही है जिनमें कहा गया था कि गुजरात सरकार ‘बहुत करीबी हलकों’ से पुलिस की हर कार्रवाई को ‘प्रेरित, निर्देशित और उसकी निगरानी’ कर रही थी।

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि साबरमती जेल में सीबीआई पूछताछ के दौरान वंजारा ने अपने त्याग-पत्र में कही गयी इन बातों को दोहराया था कि मुठभेड़ के अलग-अलग मामलों में आरोपी पुलिस अधिकारी आतंकवाद के प्रति राज्य सरकार की ‘सोची-समझी नीति’ को महज अमलीजामा पहनाने का काम रहे थे।

उच्च-पदस्थ सूत्रों ने बताया कि शाह से पूछताछ के मुद्दे पर अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं किया गया है पर वंजारा के बयान की पड़ताल की जा रही है और यदि जरूरत महसूस हुई तो तफ्तीश के दौरान पूर्व मंत्री से पूछताछ की जा सकती है।

सूत्रों ने कहा कि मुठभेड़ के मामले में सीबीआई अनुपूरक आरोप-पत्र दाखिल कर सकती है जिसमें साजिश और गुजरात सरकार के अधिकारियों की ओर से कथित तौर पर्दा डालने का ब्योरा होगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 23, 2013, 21:57

comments powered by Disqus