Last Updated: Saturday, March 2, 2013, 19:55
अहमदाबाद : इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ मामले में सीबीआई की ओर से गिरफ्तार किए गए गुजरात के पहले पुलिस अधिकारी गिरीश सिंघल ने आज भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफा दे दिया।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) एस के नंदा को 27 फरवरी को लिखे इस्तीफे में गिरीश ने कहा, ‘मैं भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफा दे रहा हूं। अभी मैं पुलिस अधीक्षक के पद पर हूं। मैं अपना दुख और व्यथा जताना चाहता हूं कि मैं यह महसूस करता हूं कि विभाग एवं सरकार एक पुलिसकर्मी के तौर पर मुझे शिकार होने से बचाने में असफल रहे।’
नंदा ने संपर्क किये जाने पर बताया, ‘हमें सिंघल की ओर से इस्तीफे का एक आवेदन मिला है। लेकिन इस पर हस्ताक्षर उनका नियमित हस्ताक्षर नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘पहले हम हस्ताक्षर का सत्यापन करेंगे। अभी वह पुलिस हिरासत में हैं। कोई पुलिस अधिकारी अगर 48 घंटे तक हिरासत में रहता है, तो उसे निलंबित माना जाता है जिसके बाद वह सेवानिवृत्ति के बाद मिलने वाले कोई फायदा नहीं उठा सकता और न ही उसके इस्तीफे का कोई मतलब है।’
राज्य अपराध रिकार्ड ब्यूरो में पुलिस अधीक्षक के तौर पर तैनात गिरीश को सीबीआई ने 21 फरवरी को गिरफ्तार किया था। कथित मुठभेड़ के वक्त वह अहमदाबाद में डीसीबी में सहायक पुलिस आयुक्त थे। गौरतलब है कि महाराष्ट्र के ठाणे जिला स्थित मुंब्रा की 19 वर्षीय लड़की इशरत, जावेद शेख उर्फ प्राणेश पिल्लई और दो कथित पाकिस्तानी नागरिकों अमजद अली राणा एवं जिशान जौहर की 15 जून 2004 को अहमदाबाद एवं गांधीनगर के बीच एक मुठभेड़ में हत्या कर दी गई थी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 2, 2013, 19:55