इशरत केस: बढ़ सकती हैं अमित शाह की मुश्किलें

इशरत केस: बढ़ सकती हैं अमित शाह की मुश्किलें

इशरत केस: बढ़ सकती हैं अमित शाह की मुश्किलें अहमदाबाद : सीबीआई ने इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ मामले में आरोपपत्र के साथ एक पेन ड्राइव भी जमा की है जिसमें गुजरात के पूर्व गृह राज्यमंत्री अमित शाह और एक आरोपी पुलिस अधिकारी के बीच फोन पर कथित तौर पर हुई बातचीत के अंश है। इससे शाह की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।

मामले में आरोपी निलंबित पुलिस अधिकारी जीएल सिंघल ने सीबीआई को दो पेन ड्राइव दी थीं जिनमें से एक में उन्होंने गुप्त तरीके से अपने और शाह के बीच की बातचीत को रिकार्ड कर लिया था।

सीबीआई के आरोपपत्र के मुताबिक, ‘जीएल सिंघल ने सूचित किया कि इन फाइलों में उनके और गुजरात के गृह राज्यमंत्री अमित शाह के बीच अगस्त तथा सितंबर, 2009 के बीच पुलिस के दुरपयोग के संबंध में टेलीफोन पर हुई बातचीत के अंश हैं।’

सीबीआई ने पेन ड्राइव को अपने कब्जे में लेने से पहले ‘पंचनामा’ दर्ज किया था। एजेंसी का बयान इस पंचनामा का हिस्सा है। दोनों के बीच कथित बातचीत के अंश आरोपपत्र में नहीं आये हैं।

सीबीआई ने 19 वर्षीय इशरत और तीन अन्य लोगों के साथ 15 जून, 2004 को कथित फर्जी मुठभेड़ में उसकी हत्या तथा साजिश के मामले में आरोपपत्र में सिंघल का नाम दर्ज किया है। वह फिलहाल जमानत पर हैं क्योंकि सीबीआई उनकी गिरफ्तारी की 90 दिन की तय अवधि के भीतर आरोपपत्र दाखिल नहीं कर सकी।

शाह का नाम सोहराबुद्दीन शेख और तुलसीराम प्रजापति के साथ मुठभेड़ के अन्य मामलों में आरोपपत्र में है और जुलाई, 2010 में पहले मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल वह जमानत पर हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 16, 2013, 18:07

comments powered by Disqus