इशरत प्रकरण: सीबीआई ने संभाली कमान - Zee News हिंदी

इशरत प्रकरण: सीबीआई ने संभाली कमान

अहमदाबाद : केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुजरात हाईकोर्ट के आदेश पर वर्ष 2004 के इशरत जहां और तीन अन्य की फर्जी मुठभेड़ में मौत के मामले की जांच औपचारिक रूप से आज अपने हाथ में ली।

 

सीबीआई के हैदराबाद क्षेत्र के प्रमुख एवं पुलिस महानिरीक्षक वीवी लक्ष्मीनारायण की अध्यक्षता वाले सीबीआई अधिकारियों के दल को हाईकोर्ट द्वारा नियुक्त विशेष जांच दल (एसआईटी) के अधिकारियों ने इस मामले से जुड़े कागजात और अन्य दस्तावेज सौंपे। एसआईटी ने इस मामले से जुड़ी पुलिस मुठभेड़ को ‘फर्जी’ करार दिया था।

 

इस मौके पर इस मामले के जांच अधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक जी कलैमणि, सीबीआई विशेष अपराध क्षेत्र के डीआईजी अरूण बोथरा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। पिछले साल एक दिसंबर को उच्च न्यायालय ने इस मामले की आगे की जांच सीबीआई से कराने का आदेश दिया था। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 6, 2012, 19:11

comments powered by Disqus