Last Updated: Thursday, June 13, 2013, 22:26
अहमदाबाद : साल 2004 में इशरत जहां और तीन अन्य के फर्जी मुठभेड़ मामले में सीबीआई ने गुरुवार को गुजरात हाईकोर्ट में अपनी तफ्तीश से जुड़ी प्रगति रिपोर्ट दाखिल की। अदालत में कल इस मामले पर सुनवाई होनी है।
सीबीआई के वकील योगेश रवानी ने कहा कि पिछली सुनवाई के दौरान अदालत द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार सीबीआई के जांच अधिकारी ने आज एक सीलबंद कवर में अपनी तफ्तीश की प्रगति रिपोर्ट गुजरात उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार (न्यायिक) के समक्ष दाखिल की।
इशरत जहां मामले में सीबीआई जांच की निगरानी कर रही न्यायमूर्ति जयंत पटेल और न्यायमूर्ति अभिलाषा कुमारी की खंडपीठ ने पिछले 10 मई को अब तक की तफ्तीश पर संतोष व्यक्त करते हुए जांच एजेंसी को और मोहलत दी थी और कहा था कि वह 13 जून तक प्रगति रिपोर्ट दाखिल करे। खंडपीठ ने मामले की सुनवाई की तारीख 14 जून तय की थी।
पिछली सुनवाई के बाद से सीबीआई ने अपनी जांच में अच्छी-खासी प्रगति की है। इस मामले में सीबीआई ने निलंबित आईपीएस अधिकारी और सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ मामले में मुख्य आरोपी डीजी वंजारा को गिरफ्तार किया है। वंजारा इस मामले में न्यायिक हिरासत के तहत साबरमती सेंट्रल जेल में बंद हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 13, 2013, 22:26