Last Updated: Wednesday, October 5, 2011, 06:35
अहमदाबाद: इशरत जहां मामले में एसआईटी ने बुधवार को अंतरिम रिपोर्ट सौंपी है. 7 अक्टूबर को गुजरात हाईकोर्ट में एसआईटी बताएगी कि वह फाइनल रिपोर्ट कब सौंपेगी.
गुजरात हाईकोर्ट ने एसआईटी से कहा था कि वह 5 अक्टूबर तक इशरत मुठभेड़ की सच्चाई का पता लगाए और अंतिम रिपोर्ट दाखिल करें.
गुज़रात एसटीएस ने मुंबई की कॉलेज छात्रा इशरत जहां और उसके चार साथियों को कथित तौर पर 15 जून, 2004 को अहमदाबाद के कोतरपुर के पास एक मुठभेड़ में मार गिराया था. यह पुलिस कार्रवाई उप महानिरीक्षक डी.जी. वंजारा के नेतृत्व वाली अपराध शाखा ने की थी.वंजारा सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले से जुड़े होने के कारण इस समय जेल में हैं.
मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए इशरत की मां ने हाई कोर्ट से इसकी सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी. हाईकोर्ट ने जांच एसआइटी को सौंप दी थी. इस मामले को लेकर कई पुलिस अधिकारी आरोपों के घेरे में हैं.
इशरत जहां की मां शमीमा कौसर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर मांग की थी की इस मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए. फिलहाल मामले की जांच एसआईटी कर रही है.
First Published: Wednesday, October 5, 2011, 17:01