इस उम्र में भी जनता की सेवा करना चाहते हैं तिवारी

इस उम्र में भी जनता की सेवा करना चाहते हैं तिवारी

इस उम्र में भी जनता की सेवा करना चाहते हैं तिवारीदेहरादून : उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी अब भी राजनीति में सक्रिय रहना चाहते हैं, लेकिन उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी को उनकी जरूरत नहीं है।

तिवारी ने पत्रकारों के सवाल के एक जवाब में कहा, मैं जनता का सेवक हूं और प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से उनकी सेवा करता आ रहा हूं। अगर मुझे फिर से मौका दिया गया तो मैं निश्चित तौर पर जनता की सेवा करूंगा। मेरे लिए राष्ट्र की सेवा करने से बड़ा काम कुछ भी नहीं है।

अपनी सेहत के बारे में पूछे जाने पर 86 साल के तिवारी ने कहा कि वह पूरी तरह फिट हैं और नियमित तौर पर नैतिक जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं।

यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस पार्टी उनके अनुभव का लाभ नहीं लेकर पीछे छूट रही है तो उन्होंने कहा, इसका जवाब देना मेरे लिए उचित नहीं होगा। महात्मा गांधी और जवाहर लाल नेहरू के समय से कांग्रेस के साथ जुड़ाव का उल्लेख करते हुए तिवारी ने कहा, कुछ लोग कहते हैं कि वक्त बदल चुका है। शायद इस वक्त मेरे जैसे सेवकों की कोई जरूरत नहीं है। अब वे लोग मौका पड़ने पर मेरा आशीर्वाद लेने आते हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 30, 2012, 15:29

comments powered by Disqus