'इस साल हट सकता है एएफएसपीए' - Zee News हिंदी

'इस साल हट सकता है एएफएसपीए'

जम्मू: जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि राज्य के कुछ हिस्सों से इस वर्ष सशस्त्र बल विशेष शक्तियां अधिनियम (एएफएसपीए) हटाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। अपने अधीन विभागों के अनुदान पर चर्चा के जवाब में उमर ने कहा, इस अधिनियम की समाप्ति देखने के लिए हमें मेरी सरकार के मौजूदा कार्यकाल (जनवरी 2015) के अंत की प्रतीक्षा करने की जरूरत नहीं होगी। मुझे उम्मीद है कि इस वर्ष के अंत तक कुछ ठोस एवं सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे।

 

उमर के पास गृह विभाग की भी जिम्मेदारी है। चर्चा के दौरान उमर ने विपक्ष द्वारा उठाए गए करीब-करीब सभी मुद्दों पर जवाब दिया।

 

पिछले साल 21 अक्टूबर को उमर ने श्रीनगर में एक पुलिस समारोह में एएफएसपीए हटाए जाने की घोषणा की थी। इसके बाद इस मसले ने तूल पकड़ा।

 

उन्होंने कहा था, कुछ दिनों में काला कानून (एएफएसपीए) कुछ क्षेत्रों से हटाया जाएगा। उमर ने इसकी घोषणा करने के बाद पिछले साल नौ नवंबर को एकीकृत मुख्यालय में बैठक की जहां सेना ने उनके इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया।  (एजेंसी)

First Published: Friday, March 30, 2012, 00:08

comments powered by Disqus