इस सावन में 22% महंगा हुआ महाकाल का प्रसाद

इस सावन में 22% महंगा हुआ महाकाल का प्रसाद

इंदौर : सावन के इस महीने के दौरान नजदीकी उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भगवान को लड्डू का प्रसाद चढ़ाना पिछले साल के मुकाबले करीब 22 प्रतिशत महंगा हो गया है। देश के 12 शिव ज्योतिर्लिंगों में शामिल मंदिर का प्रशासन सरकारी हाथों में है।

अधिकारियों ने आज बताया कि महाकाल मंदिर प्रबंध समिति ने लड्डू के प्रसाद के लिये 220 रुपये प्रति किलोग्राम का नया भाव तय किया है। पिछले सावन माह में इस प्रसाद का मूल्य महज 180 रुपये किलोग्राम था।

अधिकारियों के मुताबिक महाकाल मंदिर प्रबंध समिति ने कुछ दिनों पहले एक किलोग्राम लड्डू प्रसाद की कीमत 250 रुपये तय की थी। लेकिन बाद में इसमें 30 रुपये की कटौती कर दी गयी।

बहरहाल, यह स्पष्ट है कि भक्तों को इस सावन माह में महाकाल का प्रसाद खरीदने के लिये पिछले साल के मुकाबले ज्यादा रकम खर्च करनी पड़ेगी। प्रसाद का भाव बढ़ाये जाने के पीछे महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की अपनी दलील है।

समिति के प्रशासक और प्रदेश सरकार के आला अफसर जयंत जोशी ने बताया, ‘हमने महाकाल को चढ़ाये जाने वाले लड्डू प्रसाद के दाम चार साल बाद बढ़ाये हैं, जबकि महंगाई की मार लम्बे समय से जारी है। उन्होंने कहा कि महाकाल मंदिर प्रबंध समिति बिना किसी फायदे-नुकसान (नो प्रॉफिट, नो लॉस) के आधार पर भक्तों को उच्च गुणवत्ता का प्रसाद उपलब्ध करा रही है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 8, 2012, 18:50

comments powered by Disqus