इस्तीफे की धमकी की रिपोर्ट गलत : रेड्डी

इस्तीफे की धमकी की रिपोर्ट गलत : रेड्डी

इस्तीफे की धमकी की रिपोर्ट गलत : रेड्डी हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. किरण कुमार रेड्डी ने उन रिपोर्टों को ‘निराधार’ बताया है जिनमें दावा किया गया है कि उन्होंने धमकी दी थी कि राज्य को विभाजित कर अलग तेलंगाना राज्य के गठन के लिए कांग्रेस आलाकमान ने कोई फैसला किया तो वह पद छोड़ देंगे।

राज्य सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा यहां जारी एक बयान में रेड्डी के हवाले से कहा गया है कि यह पूरी तरह से निराधार और गलत है और दुर्भावना से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी उनकी नेता हैं और उनके प्रति उनके मन में पूरा सम्मान है।

नई दिल्ली में कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी से संक्षिप्त मुलाकात के बाद ऐसी रिपोर्टें थीं कि उन्होंने धमकी दी थी कि अगर कांग्रेस आंध्र प्रदेश को विभाजित कर अलग तेलंगाना राज्य बनाने का फैसला करती है तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। तेलंगाना के जटिल मुद्दे पर कांग्रेस कोर समूह की बैठक के पहले रेड्डी ने पार्टी अध्यक्ष से मुलाकात की थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 12, 2013, 18:52

comments powered by Disqus