इस्तीफे की मांग राजनीतिक, नहीं छोड़ूगा पद : पाटील

इस्तीफे की मांग राजनीतिक, नहीं छोड़ूगा पद : पाटील

इस्तीफे की मांग राजनीतिक, नहीं छोड़ूगा पद : पाटीलजी न्यूज ब्यूरो

मुम्बई : महाराष्ट्र के गृह मंत्री आर.आर. पाटील ने कहा है कि मुम्बई के आजाद मैदान में गत 11 अगस्त को हुई हिंसा को लेकर वह अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि इस्तीफे की मांग महज राजनीतिक है।

हमारे सहयोगी चैनल ‘जी न्यूज’ के मुम्बई के ब्यूरो चीफ विजय शेखर से बातचीत में पाटील ने कहा कि विपक्षी पार्टी शिव सेना की मांग को कोई महत्व नहीं दिया जाना चाहिए। मुम्बई हिंसा के बाद शिव सेना ने पाटील के इस्तीफे की मांग की है।

पाटील ने कहा, उनके इस्तीफे की मांग राजनीति से प्रेरित है।


ज्ञात हो कि असम में मुस्लिमों पर कथित हमले के खिलाफ 11 अगस्त को आजाद मैदान में प्रदर्शन कर रहे लोग अचानक हिंसक हो उठे। इसके बाद पुलिस के साथ संघर्ष में दो प्रदर्शनकारी मारे गए और 52 अन्य घायल हो गए।

पाटील ने ‘जी न्यूज’ को बताया कि मुम्बई पुलिस को आजाद मैदान में लोगों के जुटने के बारे में पहले से ही जानकारी थी और इसलिए वहां बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी।

गृह मंत्री ने कहा कि पुलिस को हालांकि इस बात की जानकारी नहीं थी कि प्रदर्शनकारियों में शरारती तत्व भी मौजूद हैं।

पाटील ने भरोसा देते हुए कहा, पुलिस हिंसा की जांच कर रही है और इसके जिम्मेदार लोग पकड़े जाएंगे।
मंत्री ने कहा कि जो लोग आज मेरा इस्तीफा मांग रहे हैं, क्या उन्होंने इसके पहले की घटनाओं पर त्यागपत्र दिया था।

पाटील ने पूछा, संसद पर हमले और कारगिल युद्ध के बाद क्या शिव सेना ने लालकृष्ण आडवाणी का इस्तीफा मांगा था ? अक्षरधाम पर हमले के बाद क्या नरेंद्र मोदी ने इस्तीफा दिया था ?

पाटील ने जोर देकर कहा कि उन्हें अपनी पार्टी और पार्टी अध्यक्ष शरद पवार का समर्थन प्राप्त है।

उल्लेखनीय हिंसा के बाद मुम्बई पुलिस आयुक्त अरूप पटनायक का तबादला कर दिया गया और इसके बाद पाटील के इस्तीफे की मांग उठने लगी।

First Published: Saturday, September 1, 2012, 21:07

comments powered by Disqus