Last Updated: Wednesday, September 26, 2012, 11:23
इंफाल : उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने ने आज मणिपुर में दो सैन्य ठिकानों पर बम से हमलों की जिम्मेदारी ली ।
पीएलए के प्रचार प्रमुख ताओहांग्शू हिरेमचा के हस्ताक्षरित एक बयान में कहा गया कि पीएलए के ‘स्पेशल वारफेयर ग्रुप ’ के सदस्यों ने कल यह हमले किये । पीएलए रिवोल्यूशनरी पीपुल्स फंट्र (आरपीएफ) की सशस्त्र शाखा है ।
इंफाल में मणिपुर राज भवन के पास स्थित ‘एम सेक्टर ’ (सैन्य कार्यालय) के परिसर में तथा बिशेनपुर जिले के ख्वैराकपम इलाके में गोरखा राइफल्स की चौकी के गेट पर कल दो शक्तिशाली बम फटे थे ।
इंफाल पश्चिम जिले में कल एक सुरक्षा गश्ती दल ने मोइदांगपोक इलाके में तीन किलोग्राम वजन वाले एक शक्तिशाली बम का पता लगाया ।
पीएलए ने कहा कि उसने सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिये बम लगाया था । सूत्रों ने बताया कि राज्य की सभी सुरक्षा एवं पुलिस चौकियों खासकर इंफाल पूर्व इंफाल पश्चिम थोउबल और बिशेनपुर की चौकियों को सतर्क कर दिया गया है । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 26, 2012, 11:23