Last Updated: Tuesday, July 31, 2012, 11:49
उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक इंजीनियर के यहां लेाकायुक्त द्वारा मारे गए छापों में करोड़ों की सम्पत्ति का खुलासा हुआ है। छापे की कार्रवाई जारी है। लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उज्जैन विकास प्राधिकरण के इंजीनियर हुकुम चंद्र पाटीदार के पास आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक की सम्पत्ति होने की शिकायतें मिल रही थीं। इन्हीं शिकायतों के आधार पर लोकायुक्त ने मंगलवार की सुबह पाटीदार के क्षीर सागर कॉलोनी स्थित आवास पर छापेमारी की।
लोकायुक्त के अधिकारी ओपी सागोरिया ने बताया है कि कार्यपालन यंत्री पाटीदार के यहां से 150 बीघा जमीन, तीन मकान, छह भूखंड और इंदौर में एक अस्पताल होने के दस्तावेज मिले हैं। वहीं पाटीदार का कहना है कि उसके पास जो सम्पत्ति है, वह पैतृक है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 31, 2012, 11:49