उड़ीसा: बस-ट्रक की टक्कर में 10 मरे - Zee News हिंदी

उड़ीसा: बस-ट्रक की टक्कर में 10 मरे

संबलपुर: उड़ीसा के संबलपुर जिले में गुरुवार को एक यात्री बस और ट्रक की टक्कर में पांच महिलाओं समेत कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए।

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बारगढ़ से राउरकेला जा रही इस बस की राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या छह पर बाबूबंधा के पास ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हुई।

 

दुर्घटना के बाद सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोगों को बुर्ला के वीएसएस मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया।

 

15 घायल लोगों को भी इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया और इनमें से पांच लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग की मरम्मत और उसे सुधारने की मांग को लेकर दुर्घटनास्थल पर प्रदर्शन कर सड़क जाम कर दिया। इन लोगों का कहना है कि राजमार्ग की खराब हालत से दुर्घटनाएं बढ़ी हैं।

 

क्षतिग्रस्त वाहन को रास्ते से हटाने का प्रयास जारी है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 3, 2011, 11:40

comments powered by Disqus