Last Updated: Wednesday, March 21, 2012, 05:03
बेंगलुरु : कर्नाटक के उडुपी-चिकमंगलूर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 18 मार्च को हुए उपचुनाव में बुधवार को कांग्रेस उम्मीदवार सत्तारुढ़ भाजपा के उम्मीदवार से जीत गए हैं। पिछले साल अगस्त में भाजपा नेता डी.वी. सदानंद गौड़ा के मुख्यमंत्री बनने के बाद यह सीट रिक्त पड़ी थी।
मतगणना की प्रक्रिया सुबह आठ बजे शुरू हुई। इसके एक घंटे बाद ही कांग्रेस उम्मीदवार व पूर्व मंत्री के. जयप्रकाश हेगड़े भाजपा के युवा नेता वी. सुनील कुमार से आगे हो गए थे। राज्य निर्वाचन अधिकारियों ने बेंगलुरु में बताया कि मतगणना की प्रक्रिया के शुरुआती एक घंटे में हेगड़े को 25,000 व कुमार को करीब 22,000 मत मिले थे।
जनता दल (सेक्युलर) के उम्मीदवार एस.एल. भोजी गौड़ा करीब 4,000 मतों के साथ तीसरे स्थान पर चल रहे थे। इस निर्वाचन क्षेत्र के करीब 124 लाख योग्य मतदाताओं में से करीब 68 प्रतिशत ने इस चुनाव में अपने मत का प्रयोग किया था।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 21, 2012, 11:20