Last Updated: Monday, November 21, 2011, 03:43
ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसियां लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा में मायावती सरकार ने भारी हंगामे के बीच राज्य के बंटवारे का प्रस्ताव पारित कर दिया गया है। यूपी को 4 हिस्सों में बांटने का प्रस्ताव पारित हुआ और विधानसभा को अनिश्चितकालीन काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। बिना बहस ध्वनि मत के प्रस्ताव को पारित कर दिया गया।
इससे पहले के घटनाक्रम में सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत सोमवार को हंगामे और शोरशराबे के साथ हुई और सदन की बैठक शुरु होने के चंद मिनट बाद ही कार्यवाही दोपहर 12 बजकर 20 मिनट तक के लिये स्थगित कर दी गयी। इस तरह प्रश्नकाल नहीं हो सका।
सदन की कार्यवाही शुरु होते ही सरकार के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने की घोषणा कर चुके भाजपा और सपा के सदस्य अपने-अपने स्थान पर खड़े हो गये।
भाजपा के सदस्य सदन के बीचोंबीच आ गये जबकि सपा के सदस्य सरकार विरोधी नारे लिखी तख्तियां लिये अपने-अपने स्थानों पर खड़े होकर नारेबाजी करने लगे।
संसदीय कार्यमंत्री लालजी वर्मा ने कहा कि सरकार पूरी तरह बहुमत में हैं और यह जानते हुए भी विपक्षी दल खिसियाहट में ऐसा कर रहे हैं।
विधानसभा अध्यक्ष सुखदेव राजभर ने नारेबाजी कर रहे सदस्यों से शांत रहने का आग्रह किया लेकिन उनके नहीं मानने पर सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजकर 20 मिनट तक के लिये स्थगित कर दी। इस तरह पूरा प्रश्नकाल हंगामे की भेंट चढ़ गया।
First Published: Monday, November 21, 2011, 12:56