'उत्तर प्रदेश में चरम सीमा पर भ्रष्टाचार' - Zee News हिंदी

'उत्तर प्रदेश में चरम सीमा पर भ्रष्टाचार'

कानपुर: जन स्वाभिमान यात्रा लेकर कानपुर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के नेता कलराज मिश्र ने गुरुवार को कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में भ्रष्टाचार ही मुख्य मुददा होगा क्योंकि जनता भ्रष्टाचार से परेशान है और इसी लिये पार्टी की रैलियों में जनता का अपार जनसमर्थन मिल रहा है जिससे लगता है कि इस बार के विधानसभा चुनावों में भाजपा प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरेंगी।

 

उन्होंने कहा कि भाजपा पहले भी साफ कर चुकी है कि न तो उत्तर प्रदेश के चुनावों से पहले और न ही चुनावों के बाद बहुजन समाज पार्टी से किसी प्रकार का कोई समझौता होगा। साथ ही साथ उन्होंने यह भी साफ किया कि पार्टी इन विधानसभा चुनावों में साफ छवि वाले प्रत्याशियों को विधानसभा का टिकट देगी और भ्रष्टाचारी और आपराधिक छवि वालो को पार्टी से दूर रखा जाएगा।

 

मिश्र ने पत्रकारों से कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है और विकास का पैसा मूर्तियों और पार्को में लग रहा है। प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति इतनी खराब है कि आज मां बहनों का घर से निकलना दूभर हो गया है।

 

उन्होंने कहा कि आम आदमी केन्द्र और प्रदेश सरकार की मंहगाई, भ्रष्टाचार और अपराध की मार से जूझ रहा है इसलिये भाजपा जन स्वाभिमान यात्रा निकाल कर जनता को जागृत कर रही है ताकि इस बार जनता उसे लूटने वालों को सबक सिखा सकें । भाजपा सांसद मिश्र ने कहा कि केन्द्र में जो नेता भ्रष्टाचार के उपर बयानबाजी कर रहे है वह अपने गिरेबान में झांक कर देखें कि उनके कितने मंत्री और नेता आज भ्रष्टाचार के आरोपो में जेल की सजा काट रहे है। उसके बाद बयानबाजी करें ।

 

मिश्र ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी । उनसे जब पूछा गया कि अगर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर उन्होंने कहा कि इसका फैसला कार्यकारिणी की बैठक में बाद में किया जाएगा।

 

भाजपा की जनस्वाभिमान यात्रा आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेंगी जिसके लिये भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर में व्यापक तैयारियां की है तथा जगह जगह स्वागत द्वार के अलावा नुक्कड़ सभाओं का भी आयोजन किया गया है । इससे पहले बुधवार देर रात यात्रा के शहर में पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने इसका भव्य स्वागत किया।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 10, 2011, 14:03

comments powered by Disqus