उत्तर प्रदेश में बंद का व्यापक असर

उत्तर प्रदेश में बंद का व्यापक असर


लखनऊ : पेट्रोल मूल्यवृद्धि तथा महंगाई के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन, वामदलों तथा समाजवादी पार्टी (सपा) के आह्वान पर गुरुवार को हुए ‘भारत बंद’ का उत्तर प्रदेश में व्यापक असर देखा गया।

प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत राज्य के लगभग सभी हिस्सों में इस बंद का जनजीवन पर खासा असर पड़ा है। बंद के समर्थन में ज्यादातर व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। व्यापारियों ने जगह-जगह जुलूस निकाले, नारेबाजी की और ज्ञापन सौंपे।

लखनऊ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल के दामों में हाल में हुई वृद्धि के खिलाफ खासतौर पर नाराजगी जताते हुए पार्टी मुख्यालय के सामने बैलगाड़ी पर बैठकर प्रदर्शन किया। इसके अलावा फिरोजाबाद में बंद समर्थकों द्वारा रेलमार्ग जाम किए जाने की भी खबर मिली है। प्रदेश के बाराबंकी, सुलतानपुर, मिर्जापुर, गोरखपुर, बहराइच, बलिया, सिद्धार्थनगर, वाराणसी, इलाहाबाद, हरदोई, सीतापुर, अलीगढ़, आगरा, मथुरा तथा कानपुर समेत विभिन्न जिलों में बंद का व्यापक असर होने की सूचना प्राप्त हुई है।

इस बीच, प्रदेश में सत्तारूढ़ सपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि केन्द्र सरकार ने हाल में पेट्रोल के दामों में साढ़े सात प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करके पहले से ही महंगाई की आग में झुलस रही जनता की दुश्वारियां और बढ़ा दी हैं। उन्होंने कहा कि जनता केंद्र की गलत नीतियों के कारण भड़की महंगाई की आग में जल रही है और आज के बंद का व्यापक असर उसके गुस्से का ही परिणाम है।

उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ सपा इस बंद में समर्थन कर रही है तो उसका स्वागत है लेकिन अगर वह केन्द्र पर दबाव बनाती और राज्य में पेट्रोल पर लागू वैट में कटौती करती तो जनता को राहत मिलने के आसार बन सकते थे।

इस बीच, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के राज्य सचिव डाक्टर गिरीश ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने बंद के समर्थन में प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर जुलूस, साइकिल मार्च, सभाएं तथा नुक्कड़ सभाएं आयोजित करके पेट्रोल की कीमतों में हाल में हुई बढ़ोत्तरी को वापस लेने तथा महंगाई पर अंकुश लगाने की मांग की।

उन्होंने कहा कि भाकपा केन्द्र सरकार को आगाह करती है कि अगर उसने अपनी खराब नीतियों में बदलाव करके जनता को राहत नहीं दिलाई तो अवाम का गुस्सा थमने वाला नहीं है। इस बीच, प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एसी शर्मा ने बताया कि बंद के दौरान कहीं से किसी अप्रिय घटना की अब तक कोई सूचना नहीं मिली है। सुरक्षा चाक-चौबंद है और कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 31, 2012, 14:50

comments powered by Disqus