उत्तर प्रदेश में सड़क हादसा, 11 की मौत

उत्तर प्रदेश में सड़क हादसा, 11 की मौत

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले में शुक्रवार देर रात हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक कुछ लोग एक जीप में सवार होकर वाराणसी से अपने एक परिजन का अंतिम संस्कार कर लौट रहे थे। वाराणसी से वापस लौटते समय जौनपुर में जलालपुर के पास यह हादसा हुआ।

पुलिस ने बताया कि जीप में करीब 15 लोग सवार थे। जीप का टायर अचानक ही पंक्च र हो गया, जिससे वह संतुलन खोकर एक नदी में जा गिरी। इस हादसे के बाद 11 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। हादसे में चार अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और घायलों का इलाज कराया जा रहा है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 2, 2013, 10:34

comments powered by Disqus