Last Updated: Wednesday, January 30, 2013, 12:31
लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार की सिफारिश पर राज्यपाल बी. एल. जोशी ने विधानमंडल का बजट सत्र 14 फरवरी से बुलाया है। इस दौरान राज्यपाल दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को सम्बोधित करेंगे। वर्ष 2013 का पहला बजट सत्र होने के कारण राज्यपाल विधानसभा एवं विधान परिषद की संयुक्त बैठक को सुबह 11 बजे सम्बोधित करेंगे।
राज्यपाल द्वारा सत्र बुलाए जाने की अधिसूचना विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे और विधान परिषद के प्रमुख सचिव वीरेंद्र कुशवाहा ने जारी कर दी है।
उल्लेखनीय है कि बजट सत्र के दौरान सरकार एक बार फिर विपक्षी दलों के निशाने पर होगी। विपक्षी दल हमेशा ही यह आरोप लगाते रहे हैं कि सरकार पहले बजट की धनराशि को अभी तक खर्च ही नहीं कर पायी है। बसपा ने तो सरकार पर आरोप लगाया था कि पिछले सत्र की बची धनराशि को मंत्री और अधिकारी लूटने में लगे हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 30, 2013, 12:31