उत्तरकाशी और आसपास भूकंप के झटके

उत्तरकाशी और आसपास भूकंप के झटके

देहरादून : उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में उत्तरकाशी और आस पास के क्षेत्रों में आज शाम भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये, जिससे घबराकर लोग घरों से बाहर निकल आये। आधिकारिक सूत्रों ने हालांकि बताया कि शाम चार बजकर 19 मिनट पर आये इस भूकंप में किसी के हताहत होने या किसी अन्य प्रकार के नुकसान की अब तक कोई खबर नहीं है।

मौसम विभाग के सूत्रों ने बताया कि भूकंप का केंद्र 31.0 डिग्री उत्तर और 78.4 डिग्री पूर्व में उत्तरकाशी जिले में था। भूकंप के झटके हालांकि कुछ सेकेंड के लिये ही महसूस किये गये लेकिन इस दौरान लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आये।

भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील उत्तराखंड के उत्तरकाशी और चमोली जिले में क्रमश: वर्ष 1991 और 1999 में विनाशकारी भूकंप आये थे जिनमें सैकड़ों लोगों की मौत हो गयी थी और कई हजार लोग बेघर हो गये थे। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 11, 2013, 20:00

comments powered by Disqus