उत्तराखंड ने मांगा 3560 करोड़ रुपये का पैकेज

उत्तराखंड ने मांगा 3560 करोड़ रुपये का पैकेज

देहरादून : उत्तराखंड सरकार ने पिछले महीने आई प्राकृतिक आपदा से राज्य की क्षतिग्रस्त पर्यटन परिसंपत्तियों और ढ़ांचागत सुविधाओं के पुनर्निर्माण के लिए केंद्र से 3559.81 करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की मांग की है।

यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य की पर्यटन मंत्री अमृता रावत ने यह मांग कल केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली में आयोजित पर्यटन मंत्री सम्मेलन के दौरान रखी। बैठक में अमृता ने कहा कि केंद्र सरकार को राज्य के लिये अल्पकालिक योजना के तहत 258.74 करोड़ रुपये, मध्यकालिक योजना में 322.07 करोड़ रुपये और दीर्घकालिक योजना के तहत 2981 करोड़ रूपये का पैकेज घोषित करना चाहिए।

उन्होंने प्राकृतिक आपदा से पर्यटन ढ़ांचे को पहुंचे नुकसान का जायजा लेने के लिए किसी विशेषज्ञ संस्था का उपयोग किये जाने का भी अनुरोध किया। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 19, 2013, 14:57

comments powered by Disqus