उत्तराखंड: भाजपा व कांग्रेस ने शुरू किए प्रयास - Zee News हिंदी

उत्तराखंड: भाजपा व कांग्रेस ने शुरू किए प्रयास

 

देहरादून : उत्तराखंड में किसी भी दल के बहुमत नहीं मिलने के बीच कांग्रेस और भाजपा ने संभावित सहयोगियों की तलाश शुरू कर दी है और दोनों दलों के नेता राज्य में अगली सरकार बनाने के लिए बसपा, उत्तराखंड क्रांति दल और निर्दलीय विधायकों से संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं।

 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय बहुगुणा ने दावा किया कि बसपा और कुछ निर्दलीय विधायकों ने कांग्रेस को समर्थन देने का वादा किया है। हम बसपा और निर्दलीय विधायकों से समर्थन मिलने को लेकर आश्वस्त हैं। नई सरकार बनाने के मुद्दे पर आलाकमान से बातचीत करने के लिए कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडन नई दिल्ली भी गया है। सत्तारूढ़ भाजपा ने भी सरकार बनाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं और वह बसपा तथा निर्दलीय विधायकों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है।

 

निवर्तमान मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी ने कहा कि हम राजनीतिक स्थिति का आकलन कर रहे हैं। अगर पार्टी समझती है कि नयी सरकार बनाना उचित है तो हम निश्चित रूप से दावा पेश करेंगे। प्रदेश में सरकार के गठन में अहम भूमिका निभाने की स्थिति में आई बसपा ने आज कहा कि पार्टी प्रमुख मायावती के साथ सलाह मशविरा के बाद ही समर्थन करने के मुद्दे पर कोई फैसला किया जाएगा।

 

उल्लेखनीय है कि 70 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस को 32 और भाजपा को 31 सीटें मिली हैं जबकि बसपा के तीन उम्मीदवार विजयी हुए हैं। किसी भी दल को बहुमत नहीं मिलने से सरकार गठन में बसपा की भूमिका महत्वपूर्ण हो गई है। बसपा के राज्य प्रमुख सूरजमल ने कहा कि मायावतीजी की ओर से जो निर्देश आएगा, हम उसका पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों के नेता सरकार बनाने के लिए बसपा से समर्थन मांग रहे हैं।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 7, 2012, 21:01

comments powered by Disqus