उत्तराखंड में 11,600 लोग अब भी लापता ?-11,600 people still missing in Uttarakhand?

उत्तराखंड में 11,600 लोग अब भी लापता ?

उत्तराखंड में 11,600 लोग अब भी लापता ?हैदराबाद : पिछले महीने आई भयानक बाढ़ में तबाह हुए उत्तराखंड में राज्य सरकार अब विभिन्न राज्यों में दर्ज गुमशुदगी की प्राथमिकी के आधार पर आंकड़ें जुटे रही है और ऐसे में इस बाढ़ में लापता हुए लोगों की संख्या 4,000 के आंकड़े को भी पार कर सकती है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएम) के उपाध्यक्ष एम शशिधर रेड्डी ने आज यह बात कही।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक गुमशुदा लोगों की संख्या 4,000 के करीब है। कुछ गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) के मुताबिक यहां करीब 11,600 लोग लापता हैं। राज्य सरकार अब विभिन्न राज्य में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर लापता लोगों के आंकड़े जुटा रही है और ऐसे में यह संख्या बढ़ सकती है।

जब उनके पूछा गया कि क्या 11,600 का आंकड़ा हकिकत के करीब है तो उन्होंने कहा कि यह एनजीओ का अनुमान है। वह इसकी पुष्टि नहीं कर सकते और न ही इसे खारिज कर सकते हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 10, 2013, 09:46

comments powered by Disqus