उत्तराखंड में 3000 लोग लापता : बहुगुणा-Uttarakhand floods: Rescue ops face challenges, 3000 still missing

उत्तराखंड में 3000 लोग लापता : बहुगुणा

उत्तराखंड में 3000 लोग लापता : बहुगुणादेहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने रविवार को आपदा में लापता लोगों की संख्या 3000 बताई है। बहुगुणा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि राज्य में और दूसरी जगहों पर गुमशुदगी की दर्ज कराई गई रिपोर्टों को ध्यान में रखते हुए मैं बताना चाहूंगा कि लापता लोगों की संख्या करीब 3000 है। उन्होंने कहा कि सभी लापता लोगों के करीबियों को मामले की रिपोर्ट अधिकारियों को देने का निर्देश दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लापता लोगों के आश्रित यदि हमें शपथपत्र देंगे तो हम उन्हें मुआवजे की पूरी राशि देंगे।

उत्तराखंड में 14 जून से तीन दिनों तक भारी बारिश और बादल फटने से बाढ़ आ गई और भूस्खलन हुए जिससे सैंकड़ों लोगों की मौत हो गई जबकि सैंकड़ों अब तक लापता हैं। प्रभावित इलाकों से अभी तक करीब 100,000 लोगों को निकाला जा चुका है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 30, 2013, 19:17

comments powered by Disqus