Last Updated: Monday, July 15, 2013, 15:07
ज़ी मीडिया ब्यूरो/एजेंसीदेहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कहा है कि उत्तराखंड त्रासदी में अब भी 5748 लोग लापता है। उन्होंने कहा कि सिर्फ उत्तराखंड के 924 लोग लापता है। बहुगुणा ने कहा कि मृतकों के परिजनों को मुआवजा जल्द से जल्द दिया जाएगा। गौर हो कि उत्तराखंड त्रासदी के सोमवार को एक महीना पूरा हो गया है। उत्तराखंड में बाढ़ की प्राकृतिक विपदा 15 जून को आई थी।
उत्तराखंड में पिछले महीने की 16-17 तारीख को आए जलप्रलय में गुम हो गये लोगों को दोबारा देखने की आस उनके परिजनों के मन में भले ही अब भी जिंदा हो, लेकिन अगर त्रासदी में लापता 5583 लोगों के बारे में सोमवार को भी कोई खबर न मिली तो उन्हें मृत मान लिया जायेगा ।
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि लापता लोगों को मृत घोषित करने के बाद उनके परिजनों को पूर्वघोषित पांच लाख रूपये की मुआवजा राशि देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी । हालांकि उत्तराखंड सरकार द्वारा लिये गये एक फैसले के अनुसार, वह यह मुआवजा राशि सिर्फ अपने प्रदेश के रहने वाले लापता लोगों के परिजनों को ही देगी ।
हाल में राज्य कैबिनेट ने लापता हो गये लोगों के बारे में 15 जुलाई तक कोई खबर न मिलने पर उन्हें मृत घोषित करने का फैसला लिया था । कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कहा था, ‘हम मुआवजा राशि उन्हीं लोगों के परिजनों को देंगे, जो उत्तराखंड के रहने वाले हैं ।’
उत्तराखंड सरकार ने अन्य राज्य सरकारों से भी ऐसा ही करने की अपेक्षा की है और उनसे अपने प्रदेशों के लापता हो गये लोगों को मुआवजा देने को कहा है । माना जा रहा है कि राज्य सरकार ने यह कदम लापता लोगों की संख्या में पिछले एक सप्ताह के दौरान हुए भारी इजाफे के मददेनजर उठाया है ।
First Published: Monday, July 15, 2013, 13:04