उत्तराखंड में अब भी उप्र के 529 लोग लापता

उत्तराखंड में अब भी उप्र के 529 लोग लापता

लखनऊ : उत्तराखंड में बादल फटने और भारी बारिश से आई त्रासदी में लापता उत्तर प्रदेश के 679 लोगों में से अब तक केवल 150 लोगों का ही पता चल सका है। लापता लोगों की तलाश के लिए लखनऊ में पुलिस महानिदेशक कार्यालय के नियंत्रण कक्ष ने मंगलवार रात 679 लापता लोगों की अर्जी उत्तराखंड सरकार को भेजी, लेकिन अभी तक सिर्फ 150 लोगों के बारे में ही पता चल पाया है।

विशेष कार्रवाई दस्ते (एसटीएफ) के पुलिस महानिरीक्षक आशीष गुप्ता ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि 529 लापता लोगों के बारे में खोजबीन की जा रही है। जो लोग मिल गए हैं उनमें से अधिकतर लोगों को उनके घरों को भेज दिया गया है। गुप्ता ने बताया कि अब तक उत्तर प्रदेश में उत्तराखंड से बहकर आए 16 शव बरामद किए गए हैं। शवों के डीएनए नमूने रख लिए गए हैं। मंगलवार को बिजनौर, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर जिलों में ये शव बरामद किए गए। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 26, 2013, 13:06

comments powered by Disqus