उत्तराखंड में अभी भी फंसे हैं 5 हजार, सैकड़ों लापता

उत्तराखंड में अभी भी फंसे हैं 5 हजार लोग, सैकड़ों लापता

उत्तराखंड में अभी भी फंसे हैं 5 हजार लोग, सैकड़ों लापता ज़ी मीडिया ब्यूरो
देहरादून : खराब मौसम की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन बाधित होने से अभी भी उत्तराखंड के अलग-अलग पहाड़ी क्षेत्रों में करीब पांच हजार लोग फंसे पड़े है। हालांकि सरकारी सूत्र कह रहे हैं कि राहत कार्य अगले 48 से 72 घंटे में पूरा हो जाएगा, लेकिन कुछ ऐसे गांव भी हैं जो पूरी तरह से संपर्क मार्ग से कटे हुए हैं। इन गांवों में अभी तक कोई राहत व बचाव दल नहीं पहुंच पाया है। एक अनुमान के मुताबिक उत्तराखंड में अभी भी करीब 5 हजार लोग फंसे हुए हैं और 400 लोग आधिकारिक रूप से लापता हैं।

उधर, केदारनाथ में अज्ञात शवों की अंत्येष्टि की जा रही है। प्रशासन के अनुसार केदारनाथ में मौसम खराब होने के कारण पिछले दो दिनों से अंत्येष्टि का काम नहीं हो पा रहा था। बुधवार दोपहर मौसम साफ होने पर अंत्येष्टि की गई। उत्तराखंड में आई बाढ़ से सबसे ज्यादा तबाही केदारनाथ में ही हुई। कितने शवों का अंतिम संस्कार किया गया इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

उत्तराखंड का मौसम खराब है। हालांकि सेना का इस खराब मौसम में एक हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बावजूद हौसला कम नहीं हुआ है। बुधवार को भी 350 से ज्यादा लोगों को बचाया गया। लेकिन कई इलाकों में अभी भी लोगों को इंतजार करना पड़ेगा। निकाले गए लोगों को जोशीमठ और देहरादून पहुंचाया गया है। बचाए गए लोगों को उनके घर जाने के लिए 2000 रुपये, रेल या बस का टिकट दिया जा रहा है।

First Published: Thursday, June 27, 2013, 10:16

comments powered by Disqus