उत्तराखंड में अहम विकास मापदंड होगा ‘जीइपी’: बहुगुणा

उत्तराखंड में अहम विकास मापदंड होगा ‘जीइपी’: बहुगुणा

देहरादून : उत्तराखंड आपदा की पृष्ठभूमि में एक अनूठे प्रयास के तहत मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने आज विकास सूचकांक के महत्वपूर्ण मापदंड के रूप में राज्य की जीडीपी के साथ सकल पर्यावरण उत्पाद (जीइपी) के इस्तेमाल की घोषणा की है। बहुगुणा ने कहा इस कदम से पहाड़ी राज्य में विभिन्न विभागों और एजेंसियों का ग्लेशियर, वन, नदी, वायु और मृदा संरक्षण पर जोर रहेगा।

उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि विकास और पारिस्थितिक संरक्षण के बीच यह संतुलन के लिए महत्वपूर्ण होगा। हम ऐसा पहला राज्य हैं जो इस अवधारणा की शुरूआत कर रहे हैं। यह एक मापदंड होगा जिसका राज्य के सभी विभाग और एजेंसियां कड़ाई से पालन करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 6, 2013, 09:35

comments powered by Disqus