उत्तराखंड में इस साल रेप के 122 मामले

उत्तराखंड में इस साल रेप के 122 मामले

देहरादून : उत्तराखंड की एक पैरामेडिकल छात्रा के साथ दिल्ली में सामूहिक बलात्कार की घटना ने भले ही राष्ट्रीय राजधानी को लड़कियों के लिये असुरक्षित स्थानों की सूची में सबसे उपर लाकर खड़ा कर दिया हो लेकिन पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में भी महिलाओं की इज्जत कुछ खास महफूज नहीं रही और बीतने जा रहे बरस में यहां बलात्कार के 122 मामले दर्ज हुए।

पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, इससे पिछले साल इसी अवधि में बलात्कार के कुल 107 मामले दर्ज किए गए थे। वर्ष 2012 में इस अपराध के मामले बढ़े हैं। हैरानी की बात है कि एक जनवरी से 15 नवंबर तक की अवधि के पिछले तीन सालों के तुलनात्मक आंकड़े बताते हैं कि बलात्कार के मामलों में उत्तरोत्तर वृद्धि ही हो रही है। वर्ष 2010 में इसी अवधि में पूरे प्रदेश में बलात्कार के 97 मामले दर्ज हुए थे।

बलात्कार के ज्यादातर मामले जहां देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर और नैनीताल जिलों में सामने आये वहीं बागेश्वर जैसे पहाड़ी जिले में भी इस बार इस जुर्म के आठ मामले दर्ज किए गए। 2010 में जहां बागेश्वर में बलात्कार का कोई मामला दर्ज नहीं था, पिछले साल दो ऐसे मामले सामने आए।

महिलाओं के खिलाफ दहेज हत्या जैसे मामलों में इस बार भी कोई खास कमी नहीं आई। जहां पिछले दो सालों में इसी अवधि में दहेज हत्या के क्रमश: 62 और 69 मामले सामने आये, इस बार ऐसे मामलों की संख्या 64 रही। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 25, 2012, 12:15

comments powered by Disqus