Last Updated: Saturday, September 15, 2012, 00:35

देहरादून: उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश ने कहर बरपाते हुए आज 33 व्यक्तियों की जान ले ली, जबकि 15 घायल हैं ओर 35 अन्य अभी लापता बताए जाते हैं।
रूद्रप्रयाग जिले के उखीमठ में भारी वष्रा के बाद आज तड़के बादल फटने से बहुत से घर ढह गए और बाढ़ में बहने से कम से कम 29 व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी और 15 अन्य घायल हो गये।
उत्तराखंड के आपदा प्रबंधन और न्यूनीकरण केंद्र के अधिशासी निदेशक डा पीयूष रौतेला ने यहां बताया कि घटना में हुई व्यापक तबाही में छह गांवों के करीब एक दर्जन घर ढह गये।
उन्होंने बताया कि किमाणा, गिरिया, संसारी, मंगोली चुन्नी और प्रेमनगर गांव प्राकृतिक आपदा से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं और वहां से अब तक 33 शव बरामद किये जा चुके हैं जबकि 35 अन्य व्यक्तियों के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है।
रौतेला ने बताया लापता व्यक्तियों की खोज के लिये राहत और बचाव अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि आई टी बी पी और सेना की मदद से चलाये जा रहे अभियान में हालांकि रूक रूक कर हो रही बारिश से व्यवधान उत्पन्न हो रहा है।
उन्होंने बताया कि उत्तराखंड सरकार ने राष्ट्रीय आपदा प्रतिवादन दल गाजियाबाद से अतिरिक्त सहायता हेतु भी अनुरोध किया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 14, 2012, 10:54