उत्तराखंड में बारिश का कहर, 8 मरे; चार धाम यात्रा रुकी

उत्तराखंड में बारिश का कहर, 8 मरे; चार धाम यात्रा रुकी

उत्तराखंड में बारिश का कहर, 8 मरे; चार धाम यात्रा रुकीदेहरादून : उत्तराखंड में रविवार को लगातार बारिश होने से वर्षाजनित घटनाओं में आठ व्यक्तियों की मौत हो गई और उत्तरकाशी तथा चमोली जिलों में भूस्खलन एवं बाढ़ से सड़कें एवं पुल ध्वस्त होने से चार धाम की यात्रा अस्थायी रूप से रोक दी गयी।

देहरादून के प्रेमनगर थाने के प्रभारी विकास रावत ने बताया कि न्यू मीठी बेरी इलाके में एक मकान गिर जाने से एक ही परिवार के तीन व्यक्तियों की मौत हो गयी।

आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा केंथुरा ने बताया कि रूद्रपयाग जिले में भूस्खलन में पांच व्यक्तियों की मौत हो गयी एवं छह अन्य घायल हो गए।

मीरा ने बताया कि मंदाकिनी एवं अलकनंदा तथा गंगा की सहायक नदियां खतरे के निशान से उपर बह रही हैं तथा रूद्रप्रयाग एवं गौरीकुंड को जोड़ने वाला पुल क्षतिग्रस्त हो गया एवं उसे बंद कर दिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि खराब मौसम के कारण केदारनाथ यात्रा अस्थायी रूप से रोक दी गयी है।

गंगोत्री एवं यमुनौत्री जाने वाले हजारों श्रद्धालु फंस गए हैं क्योंकि पीपलमंडी, बराकी एवं नालुपानी में भूस्खलन से मार्ग बंद कर दिए गए हैं। उत्तरकाशी जिले के होटलों एवं धर्मशालाओं में भी लोगों की भारी भीड़ है। चार धाम के यात्री वहां ठहरे हुए हैं।

आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास मंत्री यशपाल आर्य ने बातया कि प्रशासन आपात स्थिति से निबटने के लिए चौकस है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 16, 2013, 15:36

comments powered by Disqus