Last Updated: Monday, July 29, 2013, 14:28
देहरादून: उत्तराखंड में आज कुछ जगहों को छोड़कर ज्यादातर हिस्सों में मौसम साफ रहा, जबकि मंगलवार को पहाड़ियों से पत्थर गिरने और दीवार ढहने की अलग-अलग घटनाओं में एक पुलिसकर्मी समेत तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी।
राज्य आपदा प्रबंधन और न्यूनीकरण केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह से ही कुछ जगहों को छोड़कर राज्य के अधिकतर स्थानों पर आसमान साफ रहा। हालांकि, राजधानी देहरादून में रात से ही रूक-रूक कर जारी बारिश की वजह से आज मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा का चमोली जिले का दौरा रदद हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बहुगुणा आज चमोली के आपदा प्रभावित क्षेत्रों जोशीमठ और देवाल के दौरे पर जाकर राहत कार्यों की समीक्षा करने वाले थे, लेकिन खराब मौसम की वजह से उनका हैलीकाप्टर उड़ान नहीं भर सका। सूत्रों के अनुसार, मौसम साफ होने पर मुख्यमंत्री संभवत: मंगलवार को क्षेत्र का दौरा करेंगे।
उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी क्षेत्र में अपनी डयूटी के लिये जा रहे एक पुलिस कांस्टेबल पर बोल्डर गिरने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये। देहरादून के कालसी इलाके के रहने वाले 22 वर्षीय कांस्टेबल गंभीर सिंह तोमर को इलाज के लिये हैलीकाप्टर से देहरादून रवाना किया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
देहरादून जिले के सहसपुर कस्बे में कल शाम बारिश के दौरान एक घर की दीवार ढह जाने से आंगन में खेल रहे एक छह वर्षीय बच्चे की मृत्यु हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये। बच्चे की पहचान सोहेल के रूप में की गयी है।
एक अन्य घटना में पिथौरागढ़ जिले की मुनस्यारी तहसील के समकोट गांव की रहने वाली 28 वर्षीया रूकमा देवी पर घास काटने के दौरान पहाड़ी से एक पत्थर आ गिरा, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी।
इस बीच, उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिले के आपदाग्रस्त गांवों में प्रशासन द्वारा राहत सामग्री पहुंचाये जाने तथा क्षतिग्रस्त सड़कों और पुलों की मरम्मत का कार्य जारी रहा। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 29, 2013, 14:28