Last Updated: Thursday, June 27, 2013, 17:47
देहरादून: उत्तराखंड में गुरुवार को भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है और न ही इससे राहत कार्य पर प्रभाव पड़ा है।
भारत मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई। भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ के समीप था। आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप हल्का था और कोई क्षति या राहत कार्यो में कोई रुकावट नहीं पैदा हुई। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 27, 2013, 17:47