उत्तराखंड में विकास कार्य ठप: खंडूड़ी - Zee News हिंदी

उत्तराखंड में विकास कार्य ठप: खंडूड़ी

देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी ने कहा कि राज्य में चुनाव की तिथि घोषित होने बाद से लेकर अब तक विकास कार्य पूरी तरह से ठप्प है, जिससे लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड रहा है।
खंडूरी ने आज यहां कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद से ही नहीं बल्कि राज्य विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से ही विकास कार्य ठप्प हो गये हैं। कांग्रेस की नयी सरकार अब तक आपसी गुटबाजी में ही फंसी हुई है, जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

 

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के नेता तथा मंत्री अभी तक विकास की गति का समझ नहीं पाये हैं। कांग्रेस सरकार प्रदेश हित में अब तक कोई भी निर्णय नहीं ले पायी है।

 

खंडूरी ने कहा कि केन्द्र में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद राज्य को किसी तरह का लाभ नही मिल पाया है। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में जो केन्द्र पोषित योजनायें केन्द्र में फंसी हुई थी उन्हें अवमुक्त कराने के लिये प्रयास भी किये गये थे, लेकिन कांग्रेस की सरकार तो अभी आपसी कलह से ही उबर नहीं पायी है।  (एजेंसी)

First Published: Monday, April 23, 2012, 15:06

comments powered by Disqus