Last Updated: Tuesday, May 29, 2012, 21:16
देहरादून : उत्तराखंड विद्यालयी परिषद ने मंगलवार को वर्ष 2011-12 के लिए हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि हाईस्कूल में कुल 70.26 प्रतिशत विद्यार्थियों को सफलता मिली है।
रामनगर के सरकारी इंटर कालेज के समीर रियाज ने 95.80 प्रतिशत अंक हासिल कर राज्य में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। सूत्रों के अनुसार इंटरमीडियेट में 78.49 प्रतिशत विद्यार्थियों को सफलता मिली है। जसपुर के पूर्णानन्द कालेज के इरम सैफी ने 92.40 प्रतिशत अंक के साथ सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 29, 2012, 21:16