Last Updated: Monday, July 1, 2013, 09:52
नई दिल्ली : भारतीय वायुसेना ने 17 जून से उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित इलाकों से 18 हजार लोगों को हवाई मार्ग से निकाला है और तीन लाख किलोग्राम राहत सामग्री गिराई है जो राज्य में राहत और बचाव के लिये उसका अब तक का सबसे बड़ा हेलीकाप्टर अभियान है।
वायुसेना ने एक बयान में कहा कि भारतीय वायुसेना ने कुल 18424 लोगों को हवाई मार्ग से निकाला है और कुल 2137 बार उड़ान भरी है और तीन लाख 36 हजार 930 किलोग्राम राहत सामग्री और उपकरण गिराए और पहुंचाए हैं।
वायुसेना ने कहा कि ‘आपरेशन राहत’ के तहत सुबह से बचाव अभियान जारी रहा और कुल 749 लोगों को निकाला गया और हेलीकाप्टरों ने 93 बार उड़ान भरी तथा 12 हजार किलोग्राम राहत सामग्री और उपकरण पहुंचाए। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 1, 2013, 09:52