Last Updated: Friday, November 9, 2012, 16:24

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने शुक्रवार को शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने, राज्य आंदोलनकारियों की मासिक पेंशन बढ़ाकर 5000 रूपये करने, आंदोलन के दौरान गायब हुए व्यक्तियों को मृत मानकर सम्मान देने और राज्य आंदोलन से संबंधित सामग्री को स्कूल पाठयक्रम में शामिल करने की घोषणा की।
राज्य स्थापना की 12 वीं वषर्गांठ के अवसर पर राज्य सूचना एवं लोकसंपर्क विभाग की पुस्तिका उत्तराखंड: उत्कृष्टता के पथ पर का विमोचन करने के बाद अपने संबोधन में मुख्यमंत्री बहुगुणा ने कहा कि राज्य सरकार पूर्व में की गयी अपनी घोषणा को पूरा करते हुए आज से बेरोजगार शिक्षितों को बेरोजगारी भत्ता देना शुरू कर रही है।
उन्होंने कहा कि बेरोजगार सहकौशल विकास भत्ता योजना के तहत 25 से 35 वर्ष आयुवर्ग के शिक्षित बेरोजगारों को 500 रूपये से लेकर 1000 रूपये तक का मासिक भत्ता दिया जायेगा।
हालांकि, बहुगुणा ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के लिये रोजगार के अवसर पैदा करने की दिशा में भी तेजी से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने हाल में सितारगंज में करीब 25,000 एकड़ भूमि पर सिडकुल फेज दो का शिलान्यास किया है, जहां 5000 करोड़ रूपये से लेकर 10000 करोड़ रूपये का पूंजी निवेश होगा और युवाओं के लिये रोजगार के मौके पैदा होंगे।
इसके अलावा, उन्होंने कहा कि स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में भी 12 जगहें औद्योगिक हब बनाने के लिये चिन्हित की जा रही हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 9, 2012, 16:24