उत्तरी कश्मीर में 40 पंचों ने दिया इस्तीफा

उत्तरी कश्मीर में 40 पंचों ने दिया इस्तीफा


श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में रविवार को एक पंच की हत्या के बाद कम से कम 40 पंचों ने मृत्यु के भय से अपना इस्तीफा दिया। सिर्फ बारामूला जिले में ही तीन संरपंचों सहित 40 पंचों ने सरकार को अपना इस्तीफा सौंपा। प्राप्त सूचना के अनुसार कई और भी इस्तीफा दे सकते हैं।

बारामूला के उपायुक्त ख्वाजा गुलाम अहमद ने बताया कि हमें जिले से अब तक तीन सरपंचों सहित 40 पंचों का इस्तीफा मिला है। उन्होंने बताया कि मीडिया में इस बात की खबर है कि कई अन्य भी इस्तीफा देने वाले हैं। एक स्थानीय उर्दू समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार आज उन्हें प्रकाशन के लिए 53 इस्तीफे प्राप्त हुए।

ग्रामीण एवं पंचायती राज विभाग के अधिकारियों ने हालांकि कहा है कि मीडिया या मस्जिदों के समक्ष इस्तीफे की घोषणा को स्वीकार नहीं किया जाएगा और यदि वे अलग होना चाहते हैं तो पंचों को उचित प्रक्रिया से गुजरना होगा। रविवार को आतंकवादियों ने बारामूला जिले के कीरी क्षेत्र में एक पंच की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

श्रीनगर से करीब 35 किलोमीटर दूर स्थित क्रीरी क्षेत्र के नोआपाड़ा गांव में मोहम्मद शफी तेली को शाम करीब 8.15 बजे उनके निवास के बाहर गोली मारी गई थी। बाद में 38 वर्षीय शफी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इस हत्या की जिम्मेदारी किसी भी आतंकी समूह ने नहीं ली है।

लगभग 30 साल के अंतराल पर राज्य में हुए पंचायत चुनाव के बाद अब तक कई पंचों की आतंकवादियों ने हत्या कर दी है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कल कहा था कि वे एकीकृत मुख्यालय की अगली बैठक में पंचायत सदस्यों की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने के मुद्दे पर चर्चा करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 25, 2012, 20:19

comments powered by Disqus