उत्तरी कश्मीर में सेना ने चलाई गोली, दो युवकों की मौत

उत्तरी कश्मीर में सेना ने चलाई गोली, दो युवकों की मौत

उत्तरी कश्मीर में सेना ने चलाई गोली, दो युवकों की मौत श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के सुंबल में आज तड़के कथित रूप से सेना द्वारा की गई गोलीबारी में दो युवक मारे गए। उच्च शिक्षा मंत्री और स्थानीय विधायक मोहम्मद अकबर लोन ने बताया, ‘आज सुबह सेना की गोलीबारी में दो युवक मारे गए। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।’ मारे गए युवकों की पहचान इरफान अहमद गनेई और इरशाद अहमद डार के रूप में की गयी है। दोनों यहां से 25 किलोमीटर दूर सुंबल क्षेत्र में मारकुंडा गांव के रहने वाले हैं।

स्थानीय निवासियों ने इन हत्याओं के विरोध में प्रदर्शन किया जो आज तड़के साढ़े तीन बजे के आसपास गोलीबारी में मारे गए। स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि सेना ने बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की। सेना ने बताया कि एक युवक की हत्या में सेना का कोई हाथ नहीं है जबकि दूसरा युवक सेना द्वारा अपने बचाव में की गई गोलीबारी में मारा गया। सेना ने एक एम्बुलेंस को भीड़ द्वारा आग लगाने का प्रयास किए जाने के दौरान अपने बचाव में गोली चलायी थी।

सेना के एक अधिकारी ने बताया, ‘इलाके में आतंकवादी गतिविधियों के बारे में खुफिया जानकारी मिलने पर टोह लेने की कार्रवाई शुरू की गई थी। घेराबंदी वाले इलाके में गोलियों की आवाजें सुनाई दी और बाद में पाया गया कि एक युवक मारा गया है।’

सेना अधिकारी ने बताया कि कुछ समय बाद सेना की एम्बुलेंस जब डाक्टरों और कुछ अन्य कर्मचारियों को लेकर इस इलाके से गुजर रही थी तो भीड़ ने हमला किया और वाहन को आग लगाने की कोशिश की। उन्होंने बताया, ‘सैनिकों ने बचाव में गोली चलायी जिसमें दूसरे युवक की मौत हो गई।’ हालात की निगरानी कर रहे पुलिस अधिकारी घटना के बारे में चुप्पी साधे हुए हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 30, 2013, 11:11

comments powered by Disqus