Last Updated: Thursday, March 15, 2012, 13:03
देहरादून : उत्तराखंड में गहराए राजनीतिक संकट के बीच कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा है कि वे सूबे में किसी संकट का कारण नही बनेंगे। जानकारी के अनुसार, पार्टी के 18 विधायकों ने राज्य विधानसभा में पारंपरिक शपथ ग्रहण के दौरान गैर हाजिर रहे। विजय बहुगुणा को मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद से कई सांसदों और विधायकों ने रावत के पक्ष में लामबंदी की है, जिससे संकट और गहरा गया है।
उधर, नेतृत्व मुद्दे पर संकट के बीच मंगलवार को शपथ लेने वाले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा पार्टी आलाकमान से बातचीत करने के लिए शुक्रवार को नई दिल्ली जा रहे हैं। बहुगुणा के निष्ठावान बताये जाने वाले पार्टी विधायक सुबोध उनियाल ने कहा कि मुख्यमंत्री पार्टी आलाकमान से बातचीत करने के लिए कल नई दिल्ली जाएंगे। उन्होंने बताया कि बहुगुणा पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने 10 जनपथ जाएंगे।
बहुगुणा ने दावा किया कि वह विश्वास मत के दौरान बहुमत साबित कर देंगे और उनकी सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी। मंगलवार को मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद उन्होंने कहा था कि सदम में हमारे पास बहुमत है। सभी 39 विधायकों ने राज्यपाल को समर्थन पत्र दे दिए हैं। हम आसानी से विश्वास मत जीत जायेंगे और मजबूत एवं प्रभावी सरकार प्रदान करेंगे। सरकार को 26 मार्च को नवगठित विधानसभा के सत्र के दौरान विश्वास मत का सामना करना होगा।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 16, 2012, 09:00