Last Updated: Friday, June 28, 2013, 22:33
नई दिल्ली : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने शुक्रवार को कहा कि उत्तराखंड में दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलीकॉप्टर में मारे गए लोगों के परिवार वालों को सरकार विशेष पेंशन प्रदान करेगी।
एनडीएमए के उपाध्यक्ष एम. शशिधर रेड्डी ने यहां कहा कि हमने गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे से मृतकों के परिवार वालों को असाधारण पेंशन योजना के तहत मुआवजा देने का अनुरोध किया है। विशेष पेंशन की यह योजना नक्सल रोधी अभियान में मारे गए सुरक्षा बल के जवानों के परिवार वालों को दी जाती है।
उन्होंने बताया कि एजेंसी ने गृह मंत्री को इस आशय का पत्र भेज चुकी है। उन्होंने आगे बताया कि गृह मंत्री ने हमें आश्वस्त किया है कि अनुरोध पर विचार किया जाएगा। उत्तराखंड के गौरीकुंड में राहत कार्य में लगा भारतीय वायु सेना का एक हेलीकॉप्टर एमआई-17 वी5 25 जून को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर में 20 लोग सवार थे। इस दुर्घटना में मारे गए लोगों में वायु सेना, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस एवं राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के जवान शामिल थे। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 28, 2013, 22:33