Last Updated: Wednesday, January 25, 2012, 15:19

देहरादून : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को यहां मुख्यमंत्री पद को लेकर कांग्रेस में गुटबाजी का आरोप लगाते हुये कहा कि कांग्रेस अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बताए।
उत्तराखंड के चुनावी दौरे पर आए रविशंकर ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि इस राज्य में 13 जिले हैं और उनकी जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री पद के 13 दावेदार है और यदि लोकसभा के पांच सदस्यों को जोड़ दिया जाए तो यह संख्या 18 हो जायेगी। कांग्रेस को चाहिये इस संख्या को कम से कम चार पांच तक लाए।
रविशंकर ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह विधानसभा चुनावों को साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रही है। उन्होंने सलमान रूश्दी की जयपुर यात्रा को निरस्त किये जाने के बारे में आरोप लगाया कि यह उनका और कांग्रेस सरकार के बीच मैच फिक्सिंग था। एक तरफ तो राजस्थान सरकार का दावा था कि उसे गुप्त सूचना है कि यदि रूश्दी आते हैं तो मुम्बई के अंडरवर्ल्ड के लोग उनको मार देंगे, जबकि मुम्बई के पुलिस कमिश्नर के सुब्रम्हण्यम का कहना है कि उनके पास ऐसी कोई सूचना नहीं थी।
कांगेस उत्तर प्रदेश में इस प्रकरण का लाभ उठाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि चुनावों को साम्प्रदायिक रंग देने का दूसरा उदाहरण यह है कि संविधान के खिलाफ जाकर धर्म आधारित आरक्षण दिये जाने का दावा किया जा रहा है। अल्पसंख्यक मुसलमानों को साढे चार प्रतिशत आरक्षण के बाद अब केन्द्रीय कानून मंत्री नौ प्रतिशत आरक्षण देने का वायदा कर रहे हैं।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 25, 2012, 20:49