उद्यमी पोंटी चड्ढा के 19 ठिकानों पर छापे - Zee News हिंदी

उद्यमी पोंटी चड्ढा के 19 ठिकानों पर छापे

 

लखनऊ/नई दिल्ली : आयकर विभाग ने शराब का कारोबार करने वाले उत्तर प्रदेश के प्रख्यात उद्योगपति पोंटी चड्ढा के राज्य में और दिल्ली में स्थित 19 परिसरों की बुधवार को तलाशी ली। सूत्रों ने बताया कि चड्ढा के दस से अधिक परिसरों में यह तलाशी आज सुबह शुरू हुई। कई स्‍थानों से भारी मात्रा में कैश बरामद किया गया है।

 

आयकर विभाग को उन कपंनियों द्वारा कथित कर वंचन किए जाने की सूचना मिली थी, जिनसे चड्ढा जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि विभाग की दिल्ली स्थित अपराध जांच इकाई ने तलाशी ली। यह तलाशी राज्य में और अन्य स्थानों पर शराब की बड़ी खेपों की कुल कीमत कथित तौर पर गलत दिखाए जाने के सिलसिले में थी।

 

राज्य के बड़े शराब उद्योगपतियों में से एक चड्ढा के पास कई डीलरशिप हैं। इसके अलावा सिनेमा और मल्टीप्लेक्स सेक्टर से भी उनके कारोबारी हित जुड़े हैं। सूत्रों ने बताया कि करीब 80 आयकर अधिकारियों के एक दल ने राज्य में और समीपवर्ती नोएडा में चड्ढा के रिहायशी और कारोबारी परिसरों की तलाशी ली।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 1, 2012, 21:50

comments powered by Disqus