उद्यमी से ली फिरौती के पांच करोड़ बरामद - Zee News हिंदी

उद्यमी से ली फिरौती के पांच करोड़ बरामद

जी न्यूज ब्यूरो

मेरठ : नोएडा से अपहृत उद्यमी कपिल गुप्ता और उनके सीए के अपहरण के मामले में पुलिस ने करीब एक दर्जन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर उनके पास से अपहरण की फिरौती के रूप में लिए गए करीब पांच करोड़ रूपये बरामद कर लिये हैं।
गौरतलब है कि गत चार सितम्बर को गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा के उद्यमी कपिल गुप्ता का अपहरण हो गया था जिन्हें उनके परिजनों ने अपहर्ताओं को फिरौती की रकम देकर रिहा करा लिया था। इससे पहले कपिल गुप्ता की कंपनी के ही सीए सौरभ गुप्ता का भी इसी तरह अपहरण हो गया था जिन्हें भी उनके परिजनों ने फिरौती के रूप में बड़ी रकम देकर रिहा कराया था।

 

इस मामले में नोएडा की पुलिस अपहरणकर्ताओं का सुराग लगाने में जुटी थी। पुलिस उपमहानिरीक्षक ने अपहरणकर्ताओं के पकड़े जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तारी मेरठ और आसपास के इलाकों से की गई। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने अपहरण की दोनों वारदाताओं को अंजाम देना स्वीकार कर लिया है। इनकी निशानदेही पर फिरौती की करीब पांच करोड़ की रकम भी बरामद कर ली गई। उन्होंने बताया कि गिरोह के सदस्य मेरठ और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र से हैं।

First Published: Wednesday, October 12, 2011, 10:49

comments powered by Disqus