Last Updated: Tuesday, July 30, 2013, 11:57
नई दिल्ली : रामबन में गोलीबारी की घटना को लेकर जम्मू-कश्मीर में फैली अशांति के बाद से उधमपुर-कटरा रेल लिंक परियोजना से जुड़े 25 किलोमीटर मार्ग पर काम धीमा पड़ गया है।
कटरा लाइन का परिचालन अगस्त के आखिर तक होने की उम्मीद थी और काम भी काफी तेज गति से चल रहा था। परंतु अब इसमें देर की आशंका है और इसके आगामी अक्तूबर में पूरा होने की उम्मीद है।
परियोजना से जुड़े उत्तर रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उधमपुर और कटरा के बीच पटरियां बिछाने के काम में लगे लोग गोलीबारी की घटना को लेकर पैदा हुए संकट के बाद भाग गए और इससे काम की गति की काफी प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा कि काम में लगे ज्यादातर लोग झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार सहित बाहर के राज्यों के थे। अधिकारी ने कहा कि काम बहाल चुका है, लेकिन गति धीमी है क्योंकि सभी कामगार अभी नहीं लौटे हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 30, 2013, 11:57